लोकसभा में सोमवार (22 जुलाई) को NEET पेपर लीक मामले पर जमकर घमासन हुआ. विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर केंद्र को जमकर घेरा और कई सवाल पूछे. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी इस दौरान केंद्र पर कई आरोप लगाए. अखिलेश ने कहा, 'सरकारी सीटें 30 हजार हैं और हर सेंटर पर दो से ढाई हजार बच्चे पास हुए. जब तक ये मंत्री जी रहेंगे तो बच्चों को न्याय नहीं मिलेगा.' सपा चीफ अखिलेश के आरोपों पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी पलटवार किया. शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, 'अखिलेश जी सब यूपी के सीएम थे तो कितनी बार यूपी में पेपर लीक हुए. पिछले 7 सालों में पेपर लीक का कोई सबूत नहीं मिला और ये मामला भी सुप्रीम कोर्ट में है. पूरी जिम्मेदारी से कह सकता हूं कि इस मुद्दे के बाद 240 से अधिक परीक्षाएं सफलतापूर्वक आयोजित की गईं.'