आप यहाँ पर हैं : मुख्य पृष्ठ » प्रमुख समाचार » मेरे खिलाफ ED रेड की प्लानिंग, इंतजार करूंगा, चाय-बिस्किट मेरी तरफ से: राहुल गांधी
मेरे खिलाफ ED रेड की प्लानिंग, इंतजार करूंगा, चाय-बिस्किट मेरी तरफ से: राहुल गांधी

नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दावा किया है कि उनके खिलाफ एनफोर्समेंट डायरेक्टरोट (ED) रेड की प्लानिंग हो रही। राहुल ने गुरुवार देर रात 1:52 बजे X पर की गई एक पोस्ट में यह दावा किया। उन्होंने लिखा- टू-इन-1 को मेरा चक्रव्यूह भाषण पसंद नहीं आया। ED के अंदरूनी सूत्रों ने मुझे बताया कि मेरे खिलाफ रेड की योजना बनाई जा रही है। मैं ED अधिकारियों का बांहें फैलाकर इंतजार कर रहा हूं। चाय और बिस्किट मेरी तरफ से। राहुल ने 29 जुलाई को संसद सत्र के दौरान बजट 2024-25 पर लोकसभा में भाषण दिया था। इसी दौरान उन्होंने बजट की तुलना महाभारत के चक्रव्यूह से की। उन्होंने कहा कि छह लोगों का एक ग्रुप पूरे देश को चक्रव्यूह में फंसा रहा है। ये 6 लोग- नरेंद्र मोदी, अमित शाह, मोहन भागवत, अजित डोभाल, अडाणी और अंबानी हैं। राहुल ने कहा था- हजारों साल पहले कुरुक्षेत्र में अभिमन्यु को चक्रव्यूह में फंसाकर 6 लोगों ने मारा था। चक्रव्यूह का दूसरा नाम है- पद्मव्यूह, जो कमल के फूल के शेप में होता है। इसके अंदर डर और हिंसा होती है। राहुल ने कहा- 21वीं सदी में एक नया 'चक्रव्यूह' रचा गया है- वो भी कमल के फूल के रूप में तैयार हुआ है। इसका चिह्न प्रधानमंत्री अपने सीने पर लगाकर चलते हैं। अभिमन्यु के साथ जो किया गया, वह भारत के साथ किया जा रहा है। देश के किसान, मजदूर और नौजवान डरे हुए हैं। राहुल बोले- इंडिया ब्लॉक चक्रव्यूह तोड़ेगा राहुल ने कहा- केंद्र सरकार ने जो चक्रव्यूह रचा है, उससे करोड़ों लोगों को नुकसान हो रहा है। इंडिया ब्लॉक सदन में जातीय जनगणना और MSP के लिए कानूनी गारंटी पास करके यह चक्रव्यूह तोड़ेगा। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अन्नदाता सरकार से MSP मांग रहा है। हमें लगता था सरकार बजट में इसका प्रावधान कर देती तो जो किसान चक्रव्यूह में फंसे हैं वे निकल पाते। आपने नहीं किया तो मैं यहां इंडिया ब्लॉक की तरफ से गारंटी देता हूं कि हम इस सदन में पास करके आपको देंगे।
loading...
संबंधित खबरें
पाकिस्तान नागरिकों को ढाल बना रहा, 400 ड्रोन दागे, अपने एयरस्पेस में विमान उड़ने दिए, ताकि भारत जवाबी हमला न करे: कर्नल सोफिया
09-May-2025भारत-पाकिस्तान में तनाव, IPL एक सप्ताह के लिए टला, विदेशी खिलाड़ियों को अपने देश लौटने के लिए कहा
09-May-2025चंडीगढ़-अंबाला में हवाई हमले की वॉर्निंग, तेल कंपनियां बोलीं- देश में पेट्रोल, डीजल, गैस की कमी नहीं
09-May-2025मैं भी मर जाता तो खुशनसीब होता, ऑपरेशन सिंदूर में जैश चीफ के 10 रिश्तेदार मारे गए: मसूद अजहर
07-May-2025भारतीय हमले में पाकिस्तान के 9 आतंकी ट्रेनिंग सेंटर-लॉन्चपैड तबाह, लादेन की फंडिंग वाला मरकज ध्वस्त
07-May-2025