मथुरा: एसकेएस हॉस्पीटल एवं मेडीकल कॉलेज में मार्च माह में पहले 500 पंजीकरण कराने वाले मरीजों के लिए एमआरआई, सीटी स्केन, अल्ट्रा साउंड तथा डिजीटल एक्स रे में भारी छूट दी जा रही है। हॉस्पीटल प्रबंधन के अनुसार एमआरआई 11सौ रूपये प्रति जांच, सीटी स्केन प्रतिजांच मात्र 300 रूपये में अल्ट्रा साउंड 100 प्रति जहांच एवं डिजीटल एक्सरे 50 रूपये प्रति जांच के अनुसार होगा। इस छूट का लाभ उठाने के लिए मरीज को एसकेएस हॉस्पीटल एवं मेडीकल कॉलेेज के टोल फ्री नंबर 18008890478 पर अपना पंजीकरण कराना होगा। हॉस्पाीटल के एमएस प्रो.गुलशन ने कहा है कि वरिष्ठ विशेषज्ञों की टीम द्वारा उक्त जांचें अत्याधुनिक मशीनों द्वारा एसकेएस हॉस्पीटल में की जा रहीं हैं। एसकेएस इंटरनेशनल यूनीवर्सिटी के चांसलर मयंक गौतम ने स्थानीय मरीजों से अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।