उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि यह वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्म शताब्दी वर्ष है। 25 दिसम्बर, 2025 को श्रद्धेय अटल जी के जन्म के 100 वर्ष पूरे होंगे। श्रद्धेय अटल जी के जन्म शताब्दी वर्ष में बरेली मण्डल के अटल आवासीय विद्यालय का लोकार्पण करते हुए उन्हें अत्यन्त प्रसन्नता हो रही है। यह विद्यालय हमें श्रद्धेय अटल जी की स्मृतियों को अनन्त काल तक नई संजीवनी देता रहेगा। मुख्यमंत्री जी आज जनपद बरेली की तहसील नवाबगंज के ग्राम अधकटा नजराना में 73.25 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित अटल आवासीय विद्यालय का लोकार्पण करने के उपरान्त आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। मुख्यमंत्री जी ने प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों से संवाद किया। बरेली मण्डल के विभिन्न जनपदों से आए बच्चों से बातचीत कर उनके रहने, खाने आदि व्यवस्थाओं की जानकारी ली। मुख्यमंत्री जी ने अटल आवासीय विद्यालय परिसर का निरीक्षण कर कक्षाओं में उपलब्ध करायी गयी सुविधाओं का अवलोकन किया तथा व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय परिसर में रुद्राक्ष के पौधे का रोपड़ भी किया। बच्चों को चॉकलेट और स्कूल बैग वितरित किये। मुख्यमंत्री जी ने कक्षा में बच्चों के साथ सेल्फी ली। अटल आवासीय विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अटल आवासीय विद्यालय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विजन का प्रतिफल है। इन विद्यालयों में उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड से जुड़े श्रमिकों के बच्चों और कोरोना कालखण्ड में अनाथ तथा निराश्रित हुए बच्चों को एक प्रवेश परीक्षा के माध्यम से एडमिशन दिया गया है। पहले ऐसे बच्चे विद्यालय नहीं जा पाते थे। आज अटल आवासीय विद्यालय के माध्यम से उन बच्चों को शिक्षा का श्रेष्ठ माहौल देने का प्रयास किया गया है। यहां पर उनके रहने और खाने-पीने की व्यवस्थाएं हैं। सी0बी0एस0ई0 बोर्ड के माध्यम से उनकी उत्तम शिक्षा की व्यवस्था की गई है। सितम्बर, 2023 में ऐसे 16 विद्यालयों का लोकार्पण प्रधानमंत्री जी द्वारा किया गया था। बरेली का यह अटल आवासीय विद्यालय इस क्रम में 17वां विद्यालय है।