पहलगाम हमले के विरोध में तेरे दिन बाद भगवान राधा कृष्ण की नगरी में बैंड का आह्वान किया गया है। सोमवार को बुलाए गए बंद के दौरान वृंदावन क्षेत्र की अधिकांश दुकान होटल गेस्ट हाउस बंद रहे। इस बंद का आहान व्यापारिक संगठनों के साथ-साथ भाजपा विहिप और धार्मिक संगठनों ने किया है। पहलगाम हमले की विरोध में सोमवार को बुलाए गए वृंदावन बंद के लिए सुबह से ही व्यापारिक संगठन भाजपा एवं अन्य धार्मिक संगठनों से जुड़े लोग सुबह से ही सैकड़ो की संख्या में सड़कों पर उतर आए। नगर निगम रंगजी चौराहे पर एकत्रित हुए। बंद समर्थकों ने बाजारों में घूम-घूम कर जो दुकान खुली थी उनको बंद कराया।