वृंदावन, केशव धाम के पास बुर्जा चौराहे पर शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें सीवर सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से दो सफाईकर्मियों, छोटेलाल और नरेंद्र, की मौत हो गई। दोनों मजदूर बिना किसी सुरक्षा उपकरण के सीवर चेंबर में उतरे थे। नगर निगम द्वारा ठेके पर चल रहे सीवर सफाई कार्य के तहत, शनिवार सुबह छोटेलाल और नरेंद्र सीवर चेंबर में उतरे थे। चेंबर में पहले से मौजूद जहरीली गैस के कारण उनका दम घुट गया और वे मौके पर ही बेहोश हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पीड़ित परिवारों पर टूटा दुखों का पहाड़ इस हादसे ने दो परिवारों को तबाह कर दिया है। मृतक नरेंद्र की चार बेटियां हैं, जबकि छोटेलाल तीन बच्चों के पिता थे। अचानक हुई इस घटना से दोनों परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, और परिजन सदमे में हैं। उन्होंने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है और इस घटना को नगर निगम और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करने वाला बताया है। *अस्पताल में परिजनों का हंगामा, ठेकेदार हिरासत में* हादसे की खबर मिलते ही दोनों मृतकों के परिजन जिला अस्पताल पहुंचे और जमकर हंगामा किया। मृतक नरेंद्र के जीजा जयसिंह ने बताया कि जब वे घटनास्थल पर पहुंचे तो दोनों मजदूर बेहोश पड़े थे। उन्होंने सीपीआर देने का प्रयास किया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने थोड़ी देर में उन्हें मृत घोषित कर दिया। जयसिंह ने यह भी बताया कि सफाई कार्य में एक तीसरा युवक भी शामिल था, जो बच गया है, लेकिन खबर लिखे जाने तक उसका पता नहीं चल पाया था। जयसिंह और अन्य परिजनों ने ठेकेदार पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि सफाई के लिए न तो कोई गैस मास्क दिया गया और न ही कोई सुरक्षा किट; मजदूरों को सीधे सीवर में उतार दिया गया, जो उनकी मौत का कारण बना। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया। सीओ संदीप सिंह, कई थानों की पुलिस और नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे। नगर आयुक्त जग प्रवेश और अपर नगर आयुक्त सीपी पाठक ने परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और न्याय का आश्वासन दिया। सीओ संदीप सिंह ने बताया कि ठेकेदार को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। यह घटना एक बार फिर सीवर सफाई जैसे खतरनाक कार्यों में मजदूरों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठाती हैं।