छाता क्षेत्र के तीर्थ स्थलों का होगा विकास, 41 करोड़ का फंड मंजूर मथुरा। छाता क्षेत्र में आने वाले तीर्थ स्थलों को विकसित किया जाएगा। श्री राधा रानी की मुख्य सखी ललिता सखी की जन्मस्थली ऊंचा गांव में देखेगी कृष्ण लीलाओं की झलक, एक करोड़ के बजट का प्रावधान रखा गया है। कोकिलावन में 25 करोड़ से विकास कार्य कराये जाने का खाका खींचा गया है। छाता क्षेत्र का विकास तीर्थ क्षेत्र के रूप में किया जाएगा। जिसमें सरकार की ओर से अकेले ही कोकिलावन धाम के लिए 33 करोड रुपये के फंड को मंजूरी दी गई है। कोकिलावन धाम में टीएफसी पार्किंग एवं परिक्रमा मार्ग का सौंदर्यीकरण एवं एवं मार्ग व्यवस्था पर काम होगा। जिससे परिक्रमा मार्ग स्वच्छ साफ और अच्छा बन सके। अन्य क्षेत्र में सिहारा में सात करोड रुपये की लागत से घाट का जीर्णोद्धार कराया जाएगा। श्री राधा रानी की प्रधान सखी ललिता सखी के गांव में एक करोड़ की लागत से श्री कृष्ण राधा लीलाओं का इकोसिस्टम विकसित किया जाएगा। जिससे कि वह अच्छा पर्यटन स्थल केंद्र बन सके। साथ ही अन्य अष्ट सखी के गांवों को भी विकसित किया जाएगा। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गन्ना एवं शुगर मिल चौधरी लक्ष्मी नारायण ने बताया कि होली के पावन अवसर पर बरसाना में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जो वादा किया गया था वह वादा उनके द्वारा पूरा कर दिया गया है। इसके अलावा कोकिलावन धाम के परिक्रमा मार्ग पर भी 7.30 करोड की लागत से काम होगा। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कहा है कि छाता विधानसभा क्षेत्र के जितने भी तीर्थ क्षेत्र हैं उन सभी का संपूर्ण रूप से विकास किया जाएगा और कोई भी तीर्थ क्षेत्र बाकी नहीं रहेगा। इसके लिए वह स्वयं और उनकी सरकार पूरी तरह से समर्पित है।