मथुरा जनपद के थाना शहर कोतवाली क्षेत्र में स्थित राधा नगर कालोनी में एक प्रेमी के द्वारा अपनी प्रेमिका की गला घोंटन हत्या करने का मामले सामने आया है। बताया जा फतेहपुर सीकरी का रहने वाला राहुल राजपूत कृष्णानगर बाजार में महिलाओं को मेहदी लगाने का काम करता था । वही कृष्णानगर में कॉस्मेटिक की दुकान पर काम करने वाली मोनिका (22) से तीन साल पहले उसकी जान पहचान हुई। इसके बाद दोनों के बीच प्रेम सम्बन्ध हो गया। दो माह पहले युवक ने प्रेमिका की कालोनी में ही एक कमरा किराए पर ले लिया । यहीं पर दोनों की मिलते थे । बुधवार को सुबह आरोपी ने मोनिका को मिलने के लिए कमरे पर बुलाया था । मोनिका सुबह 10 बजे दुकान जाने की बात कहकर घर से निकली जो दुकान न जाकर सीधे राहुल से मिलने कमरे पर पहुंच गई। यहां दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसमें युवक ने अपनी प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी। और पुलिस चौकी कृष्णानगर पहुंच गया। चौकी पर पुलिस को हत्या करने के बारे में बताया। जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो वहां पुलिस को युवती का शव कमरे में पड़ा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। और आरोपी गिरफ्तार कर किया। हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है पुलिस जांच जुटी हुई है।