मामला थाना नोझील का हैं जहाँ हाल ही मे पुलिस मे तेनात एक होमगार्ड किशन को बदमाशों ने गोली मारी थी जिसमे घायल होमगार्ड का इलाज चल रहा हैं आज मुखबिर द्वारा दी गयी सूचना पर नोहझील पुलिस ने कठेरिया अंडर पास पर बदमाशों के आने की सूचना मिली बाइक सवार बदमाशों को पुलिस ने रोका तो बदमाशों ने पुलिस बल पर फायर कर दिया पुलिस ने भी बचाव मे फायर किया जिसके दौरान दो मदमाश शिवम व मनीश के पैर मे गोली लगी घायल बदमाशों को उपचार के लिये जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया हैं वहीं बदमशो से देशी हतियार जिन्दा कारतूस सहित एक पल्सर बाईक बरामद की हैं इनके अन्य दो साथियों की पुलिस तलाश कर रही है