पटना : बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने आज अपनापन प्रदर्शित करते हुए एक दूसरे की तारीफ की। पटना के एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर अपने विभागीय अधिकारियों के साथ पहुंची उमा ने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और राज्य के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी के साथ बिहार में सिंचाई, बाढ एवं सुखाड की समस्याओं को लेकर बैठक की । बैठक के बाद संयुक्त रूप से पत्रकारों से बातचीत के दौरान मांझी ने कहा कि उमा जी का बिहार की समस्याओं के प्रति रुख सकारात्मक हैं और वे हमारे विकास के बारे में सोच रही हैं यह इस प्रदेश के लिए अच्छी बात है जिसके लिए वे उन्हें धन्यवाद देते हैं। इस अवसर पर उमा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने उनसे कहा है कि राजनीति की बातें चुनाव के छह महीने पूर्व होनी चाहिए और सरकार के बाकी साढे चार साल के कार्यकाल के दौरान पूरी तरह से विकास की बात होनी चाहिए । राज्यों का पूरा सहयोग करना चाहिए तथा केंद्र और राज्य को मिलकर विकास के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने मांझी को गरीब परिवार से निकला व्यक्ति और गरीबों का मसीहा बताते हुए कहा कि केंद्र और राज्यों के साथ मिलकर काम करने के मामले में वे एक आदर्श उदाहरण हैं। मांझी से उनकी बैठक के कोई राजनीतिक मायने निकाले जाने के बारे में पूछे जाने पर उमा ने कहा कि यह बैठक विकास से संबंधित थी।