नई दिल्ली : महाराष्ट्र के सत्ताधारी गठबंधन के बीच तनाव की खबरों के बीच शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज कहा कि भाजपा के साथ कोई मतभेद नहीं हैं और वे सिर्फ अपने चुनावी वादों को पूरा करने की दिशा में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘ (भाजपा के साथ) किसी किस्म के मतभेद नहीं हैं। हमारा एकमात्र लक्ष्य उन बातों को पूरा करना है, जो राज्य विधानसभा चुनाव में लोगों से कही गई थीं। हम अपने लक्ष्य हासिल करने की दिशा में काम करते रहेंगे।’’ भगवा दल के अध्यक्ष शिव आरोग्य टेलीमेडिसिन सर्विस (दूरस्थ चिकित्सा सेवा) के उद्घाटन से इतर यहां एकत्र लोगों को संबोधित कर रहे थे। टेलीमेडिसिन की यह सेवा राज्य के सुदूर इलाकों में रहने वाले लोगों के इलाज के लिए है। ठाकरे ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इस पहल के प्रति सहयोगात्मक रूख रखते हैं और वह अपनी ओर से हर तरह की मदद एवं सहयोग देंगे। इस सेवा के तहत सुदूर इलाकों में रहने वाले मरीजों की पहुंच आधुनिकतम चिकित्सा तकनीक तक हो पाएगी और उन्हें टेली मेडिसिन सर्विस की मदद से जाने-माने डॉक्टरों से मदद मिल सकेगी। यह सेवा शिवसेना द्वारा चुनावों से पहले जारी किए गए ‘दृष्टि पत्र’ का हिस्सा थी। मरीजों तक इलाज की सुविधा पहुंचाने के लिए की गई इस पहल के तहत इंटरनेट और टेलीफोन का इस्तेमाल व्यापक तौर पर किया जाएगा। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर दीपक सावंत ने कहा, ‘एक्स-रे, एमआरआई, ईसीजी और 2डी इको जैसी महत्वपूर्ण चिकित्सीय रिपोर्टें अब मुंबई में जाने-माने डॉक्टरों और विशेषज्ञों को एक बड़ी स्क्रीन पर दिखाई जा सकेंगी। इससे मरीजों को अपने क्षेत्रों से निकले बिना ही डॉक्टरी विशेषज्ञता उपलब्ध हो सकेगी।’ उन्होंने यह भी कहा कि इस पहल का परीक्षण पिछले 10 दिनों में दहानू और चंद्रपुर में पहले ही किया जा चुका है। सावंत ने कहा, ‘इस परीक्षण की सफलता से इस सेवा की पहुंच गढ़चिरौली, मेलघाट, मोखाडा जैसे बेहद सुदूर इलाकों तक बनी है। मुंबई में 25 डॉक्टरों का एक दल बनाया गया है, जिसमें हृदय विशेषज्ञ, ईएनटी विशेषज्ञ, कर्करोग सर्जन, शिशु रोग विज्ञानी और स्त्री रोग विशेषज्ञ शामिल हैं।