केंद्र सरकार ने एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमत में कटौती की है। मंगलवार को पेट्रोल 2.42 रुपए और डीजल 2.25 रुपए प्रति लीटर सस्ता करने का एलान किया गया। नई दरें मंगलवार रात 12 बजे से लागू होंगी। केंद्र सरकार के इस फैसले को दिल्ली विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। पेट्रोल अगस्त से लगातार दसवीं और डीजल अक्टूबर से लगातार 6वीं बार सस्ता हुआ है। आखिरी बार 16 जनवरी को पेट्रोल में 2.42 रुपए और डीजल में 2.25 रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई थी। बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की गिरती कीमतों के कारण यह कटौती की गई है। कटौती के बाद अब नई दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 56.49 रु. प्रति लीटर और डीजल की नई कीमत 46.01 डीजल रु. प्रति लीटर हो जाएगी। पेट्रोल की दिल्ली में दर 49 महीने यानी 4 साल पहले के स्तर से भी नीचे आ गई है। 16 जनवरी 2011 को दिल्ली में पेट्रोल 58.37 रुपए प्रति लीटर था। वहीं, डीजल अब 24 महीने पुराने स्तर से नीचे है। 16 फरवरी 2013 को दिल्ली में डीजल 48.16 रुपए प्रति लीटर था।