लखनऊ: लखनऊ की जनता से किया एक वादा सांसद और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को पूरा कर दिया। उन्होंने लखनऊ में रहने वाले कुमायूं क्षेत्र की जनता को बड़ी सौगात देते हुए लखनऊ से काठगोदाम तक चलने वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। राजनाथ सिंह के आग्रह पर ही रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने पिछले रेल बजट में लखनऊ से काठगोदाम तक चलने वाली ट्रेन की घोषणा की थी। इस मौके पर सिर्फ यूपी के ही नहीं, बल्कि उत्तराखंड के भी नेता मौजूद थे। गृहमंत्री राजनाथ सिंह के अलावा रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा, कांग्रेस से लखनऊ कैंट विधायक रीता बहुगुणा जोशी, राज्यसभा सांसद भगत सिंह कोशियारी, रानीखेत से विधायक अजय भट्ट और विधायक तीरथ सिंह रावत भी मौजूद थे। सीएमएस की ओर से गृहमंत्री को दिया गया 26 लाख का चेक सीएमएस की ओर से जगदीश गांधी ने प्रधानमंत्री राहत कोष में जम्मू-कश्मीर बाढ़ पीड़ितों के लिए 26 लाख रुपए का ड्राफ्ट भी गृहमंत्री राजनाथ सिंह को सौंपा। इस मौके पर सीएमएस के बच्चों ने भारतीय रेल को लेकर एक कार्यक्रम भी पेश किया। चारबाग स्टेशन पर पूर्वोत्तर रेलवे के अफसरों की पूरी फौज खड़ी रही। जहां पुलिस फोर्स स्टेशन पर तैनात थी, वहीं काले कोट वाले भी बड़ी संख्या में नजर आए। स्टेशन पर जगह-जगह लोगों के टिकट आदि भी चेक किए जा रहे थे। गृहमंत्री के स्टेशन पर आने के मद्देनजर डॉग स्क्वाड को भी लगाया गया था।