नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 फरवरी को सामने आएंगे। उससे पहले कई तरह के अनुमान और अटकलें लगाई जा रही हैं। चुनावी नतीजों को लेकर सट्टा बाजार भी गर्म है। सट्टा बाजार में 'आप' की जीत का अनुमान लगाया गया है। सट्टा बाजार के मुताबिक, आप को 39, बीजेपी को 26 और कांग्रेस को 5 सीटें मिल सकती हैं। सट्टा बाजार का अनुमान एग्जिट पोल के नतीजे के बहुत करीब है। छह टीवी चैनलों और सर्वे एजेंसियों ने 'आप' की जीत का अनुमान लगाया है। छह एग्जिट पोल में 'आप' को औसतन 44, बीजेपी को 26 और कांग्रेस को तीन सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। लेकिन टीवी चैनल आज तक की ओर से किए गए 'परसेप्शन' पोल में 'आप' और बीजेपी के बीच कांटे का मुकाबला होने का अंदाजा लगाया गया है। परसेप्शन पोल के तहत दिल्ली की सभी 70 सीटों के निवासियों से मतदान से 48 घंटे पहले राय ली गई। इसके मुताबिक, दिल्ली की 70 में से 36 सीटों में बीजेपी को 14, 'आप' को 16 और कांग्रेस को 6 सीटें मिल सकती हैं। अन्य 34 सीटों पर या तो 'आप'-बीजेपी में कड़ा मुकाबला है या त्रिकोणीय संघर्ष है, जिसमें तीसरी पार्टी कांग्रेस है।