रोहतक : नेपाल की मानसिक रूप से कमजोर एक महिला से बलात्कार और उसकी हत्या के मामले से निपटने के तौर तरीकों को लेकर आलोचनाओं से घिरी हरियाणा पुलिस ने सोमवार को आठ युवकों को गिरफ्तार कर लिया और साथ ही पुलिस की ओर से हुई किसी भी लापरवाही के मामले में कार्रवाई का वादा किया। चार फरवरी को सामने आए इस मामले को लेकर विपक्षी कांग्रेस ने कानून व्यवस्था के मामले में राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कहा कि वह अभी नींद से जागी नहीं है। विपक्षी पार्टी ने इसके साथ ही इस खौफनाक घटना की जांच के लिए पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) स्तर के अधिकारी के तहत विशेष जांच दल गठित किए जाने की मांग की। घटनास्थल का दौरा करने वाले डीजीपी यशपाल सिंघल ने पीटीआई भाषा को बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक करीब 20-22 साल के हैं और अपराधी प्रतीत होते हैं। उन्होंने कहा कि मामले को सुलझा लिया गया है और कुल नौ में से आठ युवकों को रोहतक से नौ किलोमीटर दूर गढ़ीखेड़ा गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है। 16 दिसंबर के दिल्ली के सामूहिक बलात्कार एवं हत्याकांड की याद दिलाने वाले इस मामले में एक 28 वर्षीय नेपाली युवती से नृशंस बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर शव को रोहतक. हिसार राजमार्ग पर एक गांव के खेतों में फेंक दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि महिला पर नृशंस हमला किया गया और उसके गुप्तांगों पर गंभीर चोटें पाई गई हैं। उसके पेट में ब्लेड और पत्थर पाए गए हैं। पीड़िता पिछले तीन महीने से अपनी बहन के साथ रह रही थी और यहां पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज (पीजीआईएमएस) उसका इलाज चल रहा था।