नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली विधानभा चुनाव में अपनी जीत को ‘ईमानदारी की जीत’ करार देते हुए कहा है कि यह जनादेश ‘अज्ञानी, आक्रामक और नकारात्मक राजनीति’ के खिलाफ है। समर्थकों से संयम बरतने का आग्रह करते हुए आप नेताओं ने कहा कि पार्टी ‘शिष्टता’ नहीं छोड़ेगी और हारने वालों को चिढ़ाना नहीं है। आप नेता मनीष सिसोदिया ने रुझानों में पार्टी को बड़ी जीत मिलने के संकेत आने के बाद संवाददाताओं से कहा कि यह ईमानदारी की जीत है। उन्होंने कहा कि किसी दूसरी पार्टी को इतिहास में ऐसा सम्मान नहीं मिला। यह हमारे ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है। सिसोदिया ने कहा कि लोग पहले की राजनीति से परेशान हो गए थे और वे स्वच्छ एवं प्रगतिशील राजनीति को मौका देना चाहते थे।