लखनऊ: वित्तीय वर्ष 2015-16 के शुरू होने से पहले विभागों की ओर से यूपी के विकास का एजेंडा शासन की ओर से मांगा गया है। यह मांग बजट में भी प्रस्तावित है। ऐसे में आगामी वित्तीय वर्ष के यूपी बजट में युवाओं लिए बंपर नौकरियों के ऑफर मिलेंगे। सपा सरकार युवाओं को रिझाने के लिए बड़े पैमाने पर पुलिस विभाग में बंपर भर्तियां निकालने की तैयारी में है। इसकी घोषणा सीएम अखिलेश बजट सत्र में भी कर सकते हैं। इस साल यूपी में पुलिस के रिक्त पड़े उपनिरीक्षकों और आरक्षी के पदों पर भर्ती होगी। 44 हजार पुलिसकर्मियों की होगी भर्ती पुलिस विभाग में खाली पड़े उपनिरीक्षकों के पदों को भरने के लिए 4 हजार पदों पर भारती निकाली जाएगी। वहीं, आरक्षी के पदों को भरने के लिए करीब 40 हजार पदों पर भर्तियां निकली जाएंगी। जनोपयोगी विभागों में भी होगी भर्ती हालांकि, नए वित्तीय वर्ष के लिए सरकार ने अभी तय नहीं किया है किन जनोपयोगी विभागों में भारती होगी लेकिन यह तय माना जा रहा है कि जो विभाग सीधे जनता से जुड़े हुए हैं वहां बंपर भर्ती निकाली जाएगी। बेसिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा में भी होगी भर्ती इस बजट में बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग और उच्च शिक्षा विभाग में भी बंपर भर्ती होगी। हालांकि, इन विभागों में भी अभी यह तय नहीं किया गया है कि कितने पदों पर भर्ती होगी लेकिन विभागों ने अपने अपने प्रस्ताव बनाकर सरकार के पास भेज दिया है। इस पर अब कार्मिक और नियुक्ति विभाग को निर्णय करना होगा।