मुंबई. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बंगले ‘मन्नत’ के बाहर बने रैंप को आखिरकार बीएमसी ने तोड़ दिया। शुक्रवार रात बीएमसी की टीम ‘मन्नत’ पहुंची और रैंप को तोड़ने का काम शुरू किया गया। रैंप को तोड़े जाने को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखा गया। इतना ही नहीं कार्रवाई से खुश लोगों ने मिठाई भी बांटी। रैंप तोड़ने के दौरान बीएमसी टीम के साथ पुलिस भी मौजूद रही। बता दें कि शाहरुख कई सालों से इस रैंप पर अपनी वैनिटी वैन पार्क किया करते थे लेकिन इस रैंप के कारण स्थानीय लोगों का वह महत्वपूर्ण रास्ता बंद हो गया था, जिससे होकर वे बैंडस्टैंड के माउंट मैरी चर्च में जाया करते थे। नाराज लोगों ने इस बारे में भाजपा सांसद पूनम महाजन से शिकायत की। इसके बाद पूनम ने बीएमसी से इस रैंप पर कार्रवाई की मांग की थी।