इटावा: सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के पोते और मैनपुरी से सांसद तेजप्रताप यादव का 21 फरवरी को तिलक है। इस तिलक समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के भी शामिल होने की संभवना है। बताते चलें कि तेजप्रताप की शादी राजग अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी से हो रही है। तिलक समारोह में बिहार से लालू यादव के साथ लगभग 3000 लोगों के शामिल होने की संभावना है। पीएम मोदी के समारोह में शामिल होने की संभावना को देखते हुए बुधवार सुबह से सैफई में एसपीजी टीम ने डेरा डाल दिया है। दो बड़े राजनीतिक परिवारों के बीच रिश्तेदारी होने के कारण समारोह में कई वीवीआईपी मेहमान के शामिल होने की संभावना है। समाजवादी पार्टी के मीडिया प्रभारी के मुताबिक, सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव और कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह सहित परिवार के लोगों के साथ मीटिंग करेंगे। इसमें तय होगा कि इटावा में किन-किन लोगों को शादी के कार्ड दिए जाएंगे। बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव ने बताया है कि 3000 लोगों के साथ वे तिलक लेकर आएंगे। इस कार्यक्रम में राज्य सरकार के सभी मंत्री, विधायक, एमएलसी, राज्यसभा सांसद और सूबे के सभी जिलाध्यक्ष समेत शासन स्तर के अधिकारी शामिल होंगे। इस वजह से बड़े पैमाने पर पुलिस व्यवस्था की गई है। इस तिलक समारोह में राजनीतिक, फिल्मी जगत की कई हस्तियां शामिल हो सकती हैं। इस वजह से सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन के अफसर अभी से पहुंचने लगे हैं। डीजीपी एके जैन ने बताया कि सुरक्षा में किसी तरह की कमी न रह जाए। इसी वजह से सूबे आला-अधिकारी यहां पहुंच रहे हैं।