: केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उपक्रम राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार की वर्तमान राजनीतिक स्थिति के लिए आज पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया। यहां किसी कार्यक्रम में शिरकत करने आए सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘जब से कुमार ने भाजपा से संबंध तोड़ा है और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साथ आए हैं, कानून व्यवस्था वैसी ही हो चली है जैसी 2005 में थी। ’ उन्होंने कहा, ‘‘वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रम के पीछे के कारणों पर गौर करना होगा। ’ सिंह ने कहा, ‘कुमार सत्ता से अपने आप को दूर नहीं रख सकते और मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद जीतन राम मांझी को इस पद आसीन कराने के बावजूद दुर्भाग्य से उन्हें उन पर विश्वास नहीं हुआ। ’ उन्होंने इस आरोप का भी खंडन किया कि भाजपा बिहार में विधायकों की खरीद-फरोख्त को बढ़ावा दे रही है। अगले बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में पूछे जाने पर सिंह नेक कहा कि पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी जिन्होंने राज्य के सर्वांगीण विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।