दिल्ली-आगरा राजमार्ग पर पशुओं की चोरी करने वालों ने कोसीकलां के निकट चैकिंग बैरियर को तोड़ते हुए कथित रूप से पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ा दी जिससे एक होमगार्ड की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार की रात जब एक पुलिस टीम कोसीकलां व छाता के बीच अजीजपुर गांव के निकट बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रही थी तभी दिल्ली की ओर से तेज गति से आती एक मैक्स गाड़ी ने वहां खड़े पुलिसकर्मियों ओर उनकी जीप में जोर से टक्कर मार दी और बैरियर तोड़ती हुई आगरा की ओर भाग गई। उस गाड़ी में पशु लदे हुए हुए थे। इस घटना में गांव जाब निवासी होमगार्ड घनश्याम की मौके पर ही मृत्यु हो गई और हेड कोस्टेबिल रामवकील तथा सिपाही राजीव बुरी तरह से घायल हो गए। उन दोनों को निजी अस्पताल में उपचार के बाद आगरा रैफर कर दिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने पशु चोरों को पकड़ने का प्रयास किया किंतु वे हाथ न आ सके। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गाड़ी की पहचान कराकर उन्हें दबोचने के प्रयास तेज कर दिए हैं।