यूपी के दो जिलाधिकारी और एक विधायक स्वाइन फ्लू की चपेट में आ गए हैं। इस घटना के बाद से राजनीतिक नेताओं सहित वीआईपी लोगों में इस बीमारी के प्रति चिंता बढ़ गई है। अब हालत ये है कि ये वीवीआईपी लोग केजीएमयू सहित स्वास्थ्य महकमे से स्वाइन फ्लू वैक्सीन लगाने की मांग कर रहे हैं। साथ ही वैक्सीन नहीं लगाने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दे डाली है। बताते चलें कि, अभी तक स्वाइन फ्लू के आतंक से आमजन ही परेशान थे, लेकिन अब अधिकारीगण भी इससे चिंतित नजर आ रहे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी यह नहीं समझ पा रहे हैं कि इस बीमारी से ग्रसित आमजनों का वैक्सीन दी जाए या फिर सिर्फ आशंका के चलते वैक्सीन की मांग कर रहे प्रशासनिक अधिकारियों और राजनेताओं को दी जाए। दरअसल, यूपी के दो जिलाधिकारियों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हो चुकी है और उनका इलाज किया जा रहा है। इसके अलावा गोमती नगर के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में स्वाइन फ्लू से पीड़ित समाजवादी पार्टी की विधायक और उनकी बेटी का इलाज चल रहा है। इस घटना से शासन स्तर के अधिकारियों में भी दहशत व्याप्त हो गई है। अब वे भी वैक्सीन की मांग करने लगे हैं। बताते चलें कि, बाजार में स्वाइन फ्लू वैक्सीन की भारी कमी है। सूत्रों की मानें तो ब्लैक में भी वैक्सीन नहीं मिल पा रही है। यही वजह है कि उच्चपदस्थ अधिकारी अब सीधे स्वास्थ्स महकमे से इसकी डिमांड कर रहे हैं। वहीं, स्वाइन फ्लू के इलाज कार्य में जुटे डॉक्टरों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि उन्हें चेतावनी दी गई है कि यदि वैक्सीन नहीं लगाया तो कड़ी कार्रवाई हो सकती है।