प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सूट की नीलामी की आलोचना करने को लेकर कांग्रेस पर आज पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि पार्टी यह पचा नहीं सकती है कि एक चाय विक्रेता का सूट करोड़ों रूपये में बिक गया। भारती ने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘एक चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री बन गया, जिनका सूट करोड़ों रूपये ला रहा है और पूंजीपतियों की सेवा करने वाली कांग्रेस इसे पचा नहीं सकी है। वे हैरान हैं कि ऐसा कैसे हो सकता है।’ गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वह सूट सूरत में 4. 31 करोड़ रूपये में नीलाम हुआ जिसपर उनका नाम लिखा हुआ था। उमा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि विपक्ष को, खासतौर पर कांग्रेस को लगता है कि ये चीजें सिर्फ नेहरू..गांधी परिवार के लिए रिजर्व रह सकती है।’ हालांकि, वह व्यापम घोटाले पर सवालों को टाल गई जिसे लेकर कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ आरोप लगाया है। मंत्री ने कहा, ‘‘मैं कुछ नहीं कह रही..मैं सिर्फ गंगा नदी के बारे में बात करना चाहती हूं।’ जल संसाधन मंत्री ने यह भी कहा कि गंगा की सफाई पिछले 29 साल से हो रही है और यह ‘दो मिनट में नूडल्स’ तैयार करने जैसा नहीं है। नदी में प्रदूषण पर उन्होंने कहा कि सीवेज शोधन संयंत्रों के उन्नत करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।