उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जिले के झंगहा इलाके में मंगलवार को दो बसों की आमने-सामने की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गयी तथा 15 अन्य जख्मी हो गये। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस दुर्घटना पर दुख जाहिर करते हुए हादसे में मारे गये लोगों के परिजन को दो-दो लाख तथा घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता का एलान किया है। पुलिस सूत्रों ने गोरखपुर में बताया कि झंगहा क्षेत्र में बाजार के पास गोरखपुर-देवरिया राजमार्ग पर मोतीराम अड्डे पर तेज रफ्तार से आ रही एक रोडवेज तथा एक निजी बस की आमने-सामने की भीषण टक्कर में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एच. आर. यादव ने बताया कि हादसे में घायल 16 में से चार की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बाबा राघव दास मेडिकल कालेज भेजा गया। जहां उनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मामूली रूप से घायल 12 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी। मृतकों में राजकिशोर, प्रदीप, धर्मेन्द्र प्रजापति तथा दो अज्ञात लोग शामिल हैं।