लखनऊ: स्वाइन फ्लू से लखनऊ में रविवार को एक और मौत हो गई। आलमबाग के आलमनगर निवासी राजू प्रजापति पिछले दो तीन दिन से स्वाइन फ्लू से पीड़ित था जिसका घर पर ही इलाज चल रहा था। रविवार को परिजन उसे केजीएमयू में भर्ती कराने ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। वहीं अखिलेश यादव ने स्वाइन फ्लू से हो रही मौतों को देखते हुए अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर क्लास लगाई और कड़े दिशा-निर्देश जारी किए। सीएम अखिलेश यादव ने समीक्षा बैठक में स्वाइन फ्लू से हो रही लगातार मौतों पर कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने सभी अस्पतालों में अतिरिक्त बेड बढ़ाने के लिए भी दिशा-निर्देश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक राजू तीन-चार दिन से बीमार था। बुखार होने के चलते घरवाले उसका इलाज घर पर ही कर रहे थे। उन्होंने इमरजेंसी नंबर पर प्रशासन को सूचित भी नहीं किया था। राजू की तबियत जब ज्यादा बिगड़ी तो परिजन उसे केजीएमयू लेकर गए, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। रास्ते में ही राजू की मौत हो गई थी। समुचित दवा की व्यवस्था हो लगातार मौतों से सीएम अखिलेश यादव भी परेशान हैं। उन्होंने स्वाइन फ्लू को लेकर अधिकारियों के साथ रविवार को बैठक भी की। इस दौरान निर्देश दिया है कि सभी अस्पतालों में स्वाइन फ्लू की दवाएं पर्याप्त मात्रा में रखी जाएं। यही नहीं उन्होंने कहा कि स्वाइन फ्लू से पीड़ित प्रत्येक व्यक्ति को निःशुल्क इलाज मुहैया कराए जाने के साथ ही समुचित सुविधा भी उपलब्ध कराई जाए। ऐसी व्यवस्था की जाए कि इस बीमारी से ग्रसित मरीजों को स्थानीय स्तर पर सही इलाज मिल सके। सीएम अखिलेश यादव ने इस बीमारी के संबंध में अधिकारियों को जागरूक करने के निर्देश भी दिए। साथ ही, इसकी रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी भी उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में स्थापित 24 घंटे टोल फ्री नंबर 18001805145 और जनपद स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम की जानकारी जन सामान्य को उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए हैं।