रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI ) के नए गवर्नर उर्जित पटेल होंगे । मौजूदा गवर्नर रघुराम राजन का टेन्योर 4 सितंबर को पूरा हो रहा है। उर्जित फिलहाल आरबीआई के डिप्टी गवर्नर हैं। महंगाई घटाने में इनका रोल। कौन हैं उर्जित पटेल? - पटेल को इस साल जनवरी में तीन साल के लिए फिर से अप्वाइंट किया गया था। - वे 11 जनवरी 2013 को आरबीआई से जुड़े हैं। उनके पास मौद्रिक नीति का जिम्मा है। - रघुराम राजन के आने से पहले ही वे आरबीआई में आ गए थे। - राजन और उर्जित में समानता ये है कि दोनों वाशिंगटन में आईएफएफ में साथ काम कर चुके थे। उन्हें राजन का करीबी भी माना जाता है।