तुर्की में सीरिया की सीमा सटे शहर गाजियांटेप में एक विवाह समारोह के दौरान हुए हमले में कम से कम 30 लोग मारे गए और कई घायल हो गए। अधिकारियों को आशंका है कि यह हमला संभवत: आत्मघाती था। तुर्की में हुए इस ताजा हमले ने नाटो के इस अहम सदस्य देश को हिला कर रख दिया है। बहरहाल, तुर्की के लिए यह साल बेहद भयावह रहा जहां 15 जुलाई को तख्तापलट की कोशिश के दौरान हुए रक्तपात सहित इसी साल कई हमले हुए हैं। हमलों के लिए कुर्द एवं इस्लामिक आतंकवादियों को जिम्मेदार ठहराया गया है।