बाड़ी नगरवासी रामनिवास गर्ग (अग्रवंशी) व वार्ड पार्षद रोहित मंगल ने नगरपालिका बाड़ी को दी शिकायत

Published on October 14, 2025 | Views: 117

बाड़ी नगरवासी रामनिवास गर्ग (अग्रवंशी) व वार्ड पार्षद रोहित मंगल ने नगरपालिका बाड़ी को दी शिकायत

बाड़ी में चल रहे शहरी सेवा शिविर अग्रवाल धर्मशाला बाड़ी में जाकर शिकायत कराई दर्ज, शिकायत में बताया- कि लगभग 05 वर्ष से सब्जी मंडी स्थित गोरी पग्गा की दुकान के बगल में स्थित नाले की सफाई काफी समय से नहीं हुई है। ऊपर-ऊपर से मोटा मोटी कचरे की सफाई कर औपचारिकता कर दी जाती है। अधिकारियों व कर्मचारियों को कई बात समस्या से अवगत कराया है। लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। नाला बिल्कुल चौक पड़ा हुआ है। सीताराम बाजार व अन्य गलियों में नालियों का पानी फैलता देखा जा सकता है। इसलिए नगरपालिका बाड़ी अधिशासी अधिकारी श्याम बिहारी गोयल को अवगत कराया गया है कि समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए।

Category: Rajasthan


Latest News