एसपी ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत ने मिशन शक्ति केन्द्रों व एंटी रोमियो के प्रभारियों के साथ की गोष्टी

Published on October 16, 2025 | Views: 428

एसपी ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत ने मिशन शक्ति केन्द्रों व  एंटी रोमियो के प्रभारियों के साथ की गोष्टी

मथुरा जनपद में सुरेश चंद्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नोडल अधिकारी मिशन शक्ति द्वारा जनपद मथुरा के समस्त 22 मिशन शक्ति केदो के प्रभारी तथा एंटी रोमियो के प्रभारी के साथ पुलिस कार्यालय में हाइब्रिड मोड पर( ऑफलाइन एवं ऑनलाइन) गोष्ठी की गई l गोष्ठी में कर्मयोगी App पर नवीनतम रूप से अपलोड किए गए मिशन शक्ति केदो की मानक संचालन प्रक्रिया ( SOP) के संबंध में विस्तृत रूप से प्रशिक्षित किया गया l उक्त विषय पर कुल 21 Module के 21 वीडियो अपलोड किए गए हैं l उक्त वीडियो को देखकर अंत में दी गई प्रश्नोत्तरी को सॉल्व करके मिशन शक्ति केदो पर नियुक्त कर्मियों के द्वारा ऑनलाइन प्रमाण पत्र प्राप्त किया जा सकता है l यह कार्य दो-तीन दिन में सभी मिशन शक्ति केंद्र के पुलिस कर्मियों को पूर्ण करने हेतु निर्देशित कर दिया गया l यह प्रमाण पत्र अनिवार्यता सभी को प्राप्त किया जाना है l

Category: Uttar pradesh


Latest News