Published on November 8, 2025 | Views: 566
मथुरा: स्वयं शम्भू पंचानन (पंचमुखी) महादेव मन्दिर शिवकुटी आमश्रोत, नजदीक खारा पावर हाऊस पर श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ।
व्यासपीठ से प्रथम दिन प्रवचन करते हुए भागवत प्रवक्ता आचार्य मनीष गर्गाचार्य ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण मात्र से ही सभी पापों का नाश होता है और व्यक्ति को अनेक प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है। उन्होंने इस अवसर पर सुखदेव और भक्त प्रहलाद के जीवन चरित्र पर भी प्रकाश डाला।
उन्होंने श्रद्धालुओं से कहा कि हमें भगवान के प्रति सदैव अडिग रहकर पूजा-अर्चना करनी चाहिए। श्री गर्गाचार्य ने यह भी बताया कि प्रत्येक परिवार के सदस्यों को श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण अवश्य करना चाहिए, क्योंकि इससे समस्त सुखों की प्राप्ति होती है और पूर्वजों को भी प्रसन्नता मिलती है।
इस अवसर पर पंडित प्रिंस शर्मा, पीयूष दत्त, हरि दत्त, प्रदीप शर्मा, पंकज गर्ग, प्रमोद गर्ग ,शिवा पांडेय ,पवन शर्मा, आदर्श शर्मा ,दीपू शर्मा,
सुभाष गुज्जर ब्लॉक समिति सदस्य, सुनील नागर एसएचओ मिर्जापुर,ललित तोमर इंचार्ज हथिनीकुंड,आचार्य कमलकांत, प्रदीप ,स्वामी राजन्य दत्त महंत स्वयंभू पंचमुखी महादेव मंदिर, आचार्य प्रदीप जी, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Category: Dharm