Published on September 25, 2025 | Views: 363
नगर पंचायत गोवर्धन स्थित श्री बाबू लाल कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के अंतर्गत दो दिवसीय वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत श्री बाबू लाल शिक्षण संस्थान समूह के निदेशक एडवोकेट नंदकिशोर शर्मा,श्री बाबू लाल कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के प्राचार्य डॉ कृष्णा कुशवाह एवं श्री बाबू लाल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ लीविस कुलश्रेष्ठ, उपप्राचार्य उम्मेद सिंह आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। फूड फेस्टिवल कार्यक्रम के अंतर्गत डी फार्म एवं बी फार्म के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न स्टॉल लगाकर भोजन की क्वालिटी पर ध्यान देने का संदेश दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री बाबू लाल शिक्षण संस्थान समूह के निदेशक एडवोकेट नंदकिशोर शर्मा ने कहा कि फार्मासिस्ट डाक्टर के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाज को स्वस्थ रखने का काम करते हैं। बी फार्म, डी फार्म एक ऐसा रोजगार परत कार्यक्रम है जिसे करने के बाद व्यक्ति अपने पैरों पर खड़ा हो सकता है। विद्यार्थियों ने वर्किंग मॉडल और नॉन वर्किंग मॉडल के साथ-साथ वर्ल्ड फार्मासिस्ट की रंगोलिया बनाकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ लक्ष्मी नारायण शर्मा, डॉ योगेंद्र प्रसाद गोयल, डॉ राज कपूर वर्मा, डॉ धीरज कौशिक, डॉ राहुल सोरोत, डॉ चंद्रशेखर जोशी, डॉ अमूल चाहर,डॉ एस वी गौतम, डॉ आशीष सिंह, डॉ एस वी गौतम,डॉ प्रतिभा सिंह, डॉ विमलेश सिकरवार, डॉ मुक्ति दुहन, राहुल अटोरिया, पियूष कौशिक आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे
Category: Technology