दिनदहाड़े सर्राफा कारोबारी की चाकुओं से गोदकर हत्या

Published on December 4, 2025 | Views: 274

दिनदहाड़े  सर्राफा कारोबारी की चाकुओं से गोदकर हत्या

गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरी इलाके में आज सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब 70 वर्षीय बुजुर्ग सर्राफा कारोबारी गिरधारी लाल वर्मा की दुकान में घुसकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। रोज की तरह दुकान खोल रहे व्यापारी पर बदमाश ने अचानक धारदार हथियार से हमला कर वारदात को अंजाम दिया। खून से सनी दुकान और लहूलुहान हालत में गिरे कारोबारी को देख इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

स्थानीय लोगो से मिली जानकारी के अनुसार बदमाश लूट के इरादे से दुकान में घुसा था व्यापारी ने विरोध किया तो आरोपी ने कैंची जैसे धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर दिए जिससे मौके पर ही गिरधारी लाल वर्मा की मौत हो गई। हमले के दौरान शोर सुनकर आसपास के लोग और मृतक के पुत्र उपेंद्र दुकान पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ लिया। हाथा पाई में उपेंद्र भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान अंकित के रूप में हुई

घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के व्यापारियों में भारी रोष फैल गया। दिनदहाड़े हत्या की वारदात के विरोध में स्थानीय बाजार बंद कर दिया गया। व्यापारियों ने मौके पर पहुंचकर धरना शुरू कर दिया और आरोपी के साथियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग उठाई। व्यापारियों का कहना है कि यदि पुलिस सख्त कार्रवाई नहीं करती तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे। कई व्यापारियों ने खुले तौर पर कहां "ऐसे बदमाशों का सीधा एनकाउंटर होना चाहिए।"

घटना की सूचना पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी और डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्रनाथ तिवारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को शांत कराया।

एडिशनल कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी ने बताया, “सुबह करीब 9 बजे घटना को अंजाम दिया गया है। प्रारंभिक जांच में धारदार हथियार से हत्या की पुष्टि हुई है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि यह पता चल सके कि उसके साथ और कौन-कौन शामिल था

Category: Crime


Latest News