चांदी व्यापारी से लूट करने वाले दो लुटेरों को पुलिस व एसओजी टीम ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्ता

Published on December 9, 2025 | Views: 662

चांदी व्यापारी से लूट करने वाले दो लुटेरों को पुलिस व एसओजी टीम ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्ता

थाना रिफाईनरी पुलिस एवं एसओजी टीम ने मुठभेड कर दो लुटेरों को गिरफ्तार किया।
08.12.2025 को नेशनल हाईवे 19 पर CISF कट के पास चांदी व्यापारी के साथ लूट करने वाले दो अभियुक्तगण के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए पुलिस व एसओजी टीम ने मुठभेड़ कर दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया ।
अभियुक्तगण के कब्जे से 4 किलो 400 ग्राम लूट की गई चांदी भी बरामद की है ।
मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किए गए अभियुक्त
रजित पुत्र चोल सिंह निवासी नंगला जोधना जनपद आगरा उम्र 28 वर्ष व
प्रमोद उर्फ छोटू पुत्र बीरी सिंह निवासी मौहल्ला कुशवाह कागरौल आगरा उम्र 24 वर्ष है।
घटना दिनाँक 08-12-2025 को आगरा निवासी चाँदी व्यापारी जतिन कुशवाह से रिफाइनरी फ्लाईओवर पर CISF कट पर दो मोटरसाकिलों पर सवार 4 अज्ञात बदमाशो द्वारा 8 किलो चांदी लूट ली गई थी ।
जिसके सम्बंध में थाना रिफाइनरी पर मु0अ0स0 378/2025 धारा 309 बीएनएस पंजीकृत किया गया। दिनाँक 09-12-2025 को पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि चाँदी लूट करने वाले बदमाशों की अगनपुरा रास्ते से निकलने की सूचना है। जिस पर एसओजी टीम व थाना रिफाइनरी पुलिस की संयुक्त चैकिंग के दौरान चांदी लूट करने वाले बदमाशों से मुठभेड हुई। इस दौरान दो अभियुक्तों के पैर में गोली लगी। जिससे वह घायल हो गए।
मुठभेड़ में दो अभियुक्त को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया।
जबकि 3 अभियुक्त फायरिंग करते हुए जंगल के रास्ते फरार हो गये। घायलो को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया तथा अन्य की तलाश के लिये कॉम्बिंग जारी है।

Category: Crime


Latest News