21 को दुग्ध और पुष्प परिक्रमा तो 22 को भव्य छप्पन भोग का आयोजन

Published on December 19, 2025 | Views: 459

21 को दुग्ध और पुष्प परिक्रमा तो 22 को भव्य छप्पन भोग का आयोजन

गोवर्धनः वन उपवन और झरना के बीच में गरूण पताका रथ पर 56 भोग, पुष्पों से सुसज्जित राज महल, स्वर्ण आभूषण और रत्न जड़ित श्रंगार से दमकती आभा, छबरिया में सजे छप्पन भोग, झिलमिलाती रोशनी से रंग बदलता स्थल, भव्य वातावरण में विराजमान दिव्य स्वरूप, कुछ इसी तरह की झांकी के साथ श्री गिरिराजजी सेवक मंडल आगरा द्वारा गिरिराजजी का विशाल फूलबंगला और छप्पन भोग का आयोजन सोमवार को तलहटी में किया जा रहा है।
22 दिसंबर को गोवर्धन की गिरि तलहटी में होने वाले छप्पन भोग महोत्सव के लिए विभिन्न प्रदेशों के कारीगर जुटे हुए हैं। पवन अग्रवाल ने बताया कि प्रभु को भाव का भोग लगाया जा रहा है। स्वर्णिम श्रृंगार में दमकते प्रभु अपनी आभा से दुनिया को प्रकाशित करते नजर आएंगे।
अजय गोयल ने बताया कि प्रभु का श्रृंगार रत्नों से होगा तथा शुद्ध घी से 56 भोग व्यंजन तैयार करने के लिए लखनऊ आगरा के तमाम जगह के कारीगर आए हैं। श्याम माहेश्वरी ने बताया कि 56 भोग से पूर्व रविवार को सुबह 10 बजे गोविंदाभिषेक तथा 11 बजे दुग्धधार और पुष्प परिक्रमा का आयोजन किया जाएगा। कार्ष्णि आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में आगरा के हजारों भक्त सहित देश के विभिन्न प्रदेशों के श्रद्धालु भाग लेंगे। इसकी आभा इतनी होती है कि गिरिराजजी के भक्त इस 56 भोग के दर्शनों की एक झलक पाने का इंतजार करते हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से
कार्ष्णि महंत हरिओम बाबा,
अजय गोयल, मनोज कुमार गर्ग, श्यामसुंदर माहेश्वरी, पवन कुमार अग्रवाल, कन्हैयालाल, मनोज गोयल, राकेश सिंघल, मोनू भाई, सुनील मित्तल, पीयूष जैन, आरके श्रोतिया,सचिन गोयल, बंटू भाई आदि का सहयोग है।

Category: Dharm


Latest News