फर्जीएफआईआर लिखाने वालों पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 17 लोगों पर हुआ मुक़दमा दर्ज

Published on December 23, 2025 | Views: 528

फर्जीएफआईआर लिखाने वालों पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 17 लोगों पर हुआ मुक़दमा दर्ज

मथुरा। जमीनी विवाद के चलते लगाया था दुष्कर्म व sc/st का केस, पुलिस जांच में फर्जी निकला,जिसके बाद पुलिस ने 17 के खिलाफ कार्यवाही की है।
मथुरी अग्रवाल पुत्र हरिप्रसाद अग्रवाल निवासी मकान न. 102 नटवर नगर धोली प्याऊ थाना हाईवे जिला मथुरा का दूसरे पक्ष वीरपाल, राजपाल और अन्य लोगों के साथ जमीनी विवाद चल रहा था, जिसके चलते वीरपाल और उनके साथियों ने योजना बनाई की मथुरी अग्रवाल पर दुष्कर्म व SC/ST का मुकदमा दर्ज कर दिया जाए, और उन्होंने अपने मानसा के अनुसार रिपोर्ट भी दर्ज करा दी,पुलिस ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए जांच की और जांच में मुकदमा झूठा पाया गया, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा को खारिज करते हुए झूठी रिपोर्ट लिखने वाले और उनके साथ देने वाले 17 नामजद लोग वीरपाल, राजपाल, जीतू, इशांत, मुकुल, धीरज, विपुल, मोहित, प्रमोद , सुबोध,सोमेश, भानु , राधा शर्मा,
सोनम, दीपक, तेज प्रताप,और सौरव यादव,
के खिलाफ कार्यवाही की है,

Category: Crime


Latest News