4 लाख की अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Published on December 26, 2025 | Views: 300

4 लाख की अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

फरह : जनपद मथुरा के थाना फरह पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से कुल 397 लीटर 570 मिलीलीटर हरियाणा मार्का अवैध अंग्रेजी शराब तथा तस्करी में प्रयुक्त एक वैगनार कार बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 4 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, सुबह मथुरा से आगरा जाने वाले एनएच-19 पर फतिहा रेलवे पुल के पास चेकिंग के दौरान कार को रोका गया। तलाशी लेने पर वाहन से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। मौके से गिरीश निवासी ग्राम मोहनपुर थाना बेलघाट जिला गोरखपुर तथा आर्यन निवासी ग्राम परसादीपुर उर्फ मिश्रोली थाना गगहा जिला गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया।
बरामद शराब में 271 बोतल रॉयल ग्रीन (750 एमएल), 484 हाफ रॉयल ग्रीन (375 एमएल) तथा 74 क्वार्टर रॉयल स्टैग (180 एमएल) शामिल हैं। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस कार्रवाई को प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकी सिंह के नेतृत्व में थाना फरह पुलिस टीम द्वारा अंजाम दिया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Category: Crime


Latest News