थाना जैत पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 25 हजार का इनामी गौ-तस्कर साहून मुठभेड़ में गिरफ्तार

Published on December 30, 2025 | Views: 548

थाना जैत पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 25 हजार का इनामी गौ-तस्कर साहून मुठभेड़ में गिरफ्तार

मथुरा के पुलिस कमांडर श्लोक कुमार के सख्त अपराध-नियंत्रण अभियान के तहत थाना जैत पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। जैत पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी शातिर गौ-तस्कर को पुलिस मुठभेड़ के दौरान एल्बीडब्ल्यू कर गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, मेवात निवासी साहून को धौरेरा के जंगलों के पास संदिग्ध अवस्था में रोका गया, जिस पर उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी घायल हो गया। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने उसे काबू में लिया और प्राथमिक उपचार के लिए वृन्दावन के सौ शैय्या अस्पताल भिजवाया।
गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के कब्जे से 1 अवैध तमंचा, 1 खोखा कारतूस, 2 जिन्दा कारतूस और 1 चोरी की बिना नंबर प्लेट की एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल बरामद की गई।
पुलिस जांच में सामने आया है कि साहून एक संगठित गिरोह का सरगना है, जो अपने साथियों के साथ मिलकर रात्रि के समय घूमने वाली गायों, सांडों व बछड़ों को एकत्र कर अवैध रूप से वाहनों में भरकर ले जाता था। इस संबंध में थाना जैत पर उसके खिलाफ बीएनएस धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम एवं धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज था। लंबे समय से फरार चल रहे साहून पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी के खिलाफ पहले से तीन अन्य आपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं।
इस साहसिक और सफल कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक उमेश चंद्र त्रिपाठी, निरीक्षक विवेक कुमार, नयति पुलिस चौकी प्रभारी निशान्त पायल, एसआई संजीव कुमार, सर्विलांस सेल प्रभारी एसआई विकास कुमार, हेड कांस्टेबल परवेन्द्र कुमार, विश्वेन्द्र कुमार, राजीव कुमार, आरक्षी गौरव कुमार, प्रदीप कुमार, पीताम्बर एवं सुमित शामिल रहे।
स्थानीय लोगों ने जैत पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की सराहना की है। यह कार्रवाई स्पष्ट रूप से दर्शाती है कि मथुरा पुलिस अपराधियों के खिलाफ पूरी सख्ती और प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है, और जनपद में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है।

Category: Crime


Latest News