श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया श्री श्रीपाद बाबा महाराज का 29वां निकुंज प्रवेशोत्सव

Published on December 31, 2025 | Views: 348

श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया श्री श्रीपाद बाबा महाराज का 29वां निकुंज प्रवेशोत्सव

ब्रज संस्कृति के उननायक परम वीतराग संत श्री श्रीपाद बाबा महाराज का 29वां निकुंज प्रवेशोत्सव श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ वृंदावन स्थित ब्रज अकादमी जयपुर मंदिर परिसर में श्रीपाद बाबा गौशाला में मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में संत और श्रद्धालु उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में प्रदेश के केबीनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, हाथरस की जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सीमा उपाध्याय, मेरुकांत पांडे, केके गौतम, मुकेश बघेल, भगवान दास गोयल, संजय जादौन प्रधान, चंद्रभान शर्मा, श्रीगोपाल शर्मा, रूपचंद शर्मा, रमेश चंद शर्मा, पुरुषोत्तम महाराज, विष्णु आचार्य, उमेश कुमार पांडे तथा महामंडलेश्वर राघव दास महाराज ने परम पूज्य श्री श्रीपाद बाबा महाराज के चित्रपट पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर गौशाला के अध्यक्ष संत बाबा दामोदर दास महाराज और सचिव गोविंद शरण पांडेय ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि परम पूज्य श्री श्रीपाद बाबा महाराज ब्रज की अमूल्य धरोहर थे। उन्होंने अपने जीवनकाल में ब्रज संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए अनेक महत्वपूर्ण कार्य किए। विशेष रूप से गो-संरक्षण के क्षेत्र में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
उन्होंने बताया कि श्री श्रीपाद बाबा महाराज द्वारा शुरू किए गए गो-संरक्षण और ब्रज सेवा के कार्यों को आगे बढ़ाने का दायित्व वर्तमान में संत दामोदर दास महाराज द्वारा पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाया जा रहा है।
श्रद्धांजलि सभा के माध्यम से श्री श्रीपाद बाबा महाराज के आदर्शों और विचारों को स्मरण किया गया। श्रद्धालुओं ने बाबा के बताए मार्ग पर चलने और ब्रज संस्कृति एवं गौसेवा के संरक्षण का संकल्प लिया।

Category: Dharm


Latest News