Published on September 29, 2025 | Views: 352
श्री धाम वृंदावन की सुप्रसिद्ध श्री कात्यायनी देवी मंदिर में 30 सितंबर मंगलवार को संधि आरती का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मंदिर के सचिव रवि दयाल ने बताया कि संधि आरती की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
संधि' का शाब्दिक अर्थ है 'मिलन' या 'संयोजन'। संधि आरती वह पूजा है जो अष्टमी तिथि के समाप्त होने और नवमी तिथि के शुरू होने के ठीक 48 मिनट (दो घटी) की अवधि में की जाती है। यह समय दुर्गा पूजा और हवन के लिए सबसे शुभ माना जाता है।संधि पूजा करने से भक्तों को अष्टमी की देवी महागौरी (जो सभी इच्छाएं पूरी करती हैं) और नवमी की देवी सिद्धिदात्री (जो सिद्धियाँ प्रदान करती हैं) दोनों का आशीर्वाद एक साथ प्राप्त होता है।
मंदिर को भव्य रूप देने के लिए फूलों से सजाया गया है। इसी के साथ भक्तों की सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ-सा द पुलिस के सिपाही भी मौजूद रहेंगे।
डमरू, घंटा-घड़ियाल और नगाड़ों एवं मंत्रोच्चार के बीच देवी मां की पूजा-अर्चना की जाएगी। संधि आरती का समय दोपहर 1 बजकर 21 मिनट रहेगा। संधि आरती दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ के लिए बड़ी स्क्रीन की भी व्यवस्था की गई है।
Category: Dharm