मथुरा में पीएसी के सिपाही ने की चांदी की लूट, सिपाही सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार

Published on January 6, 2026 | Views: 2806

मथुरा में पीएसी के सिपाही ने की चांदी की लूट, सिपाही सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार

मथुरा में 6 जनवरी को एक पीएसी के सिपाही ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर एक चांदी व्यापारी से चांदी एवं नगदी लूट ली ,
लूट की वारदात में शामिल पीएसी का सिपाही नरेंद्र सिंह पुत्र शिवराम सिंह है, जो मथुरा के जमुनापार क्षेत्र के गांव गुद्दर का निवासी है, जिसकी आगरा पीएसी में तैनाती है।
सिपाही नरेंद्र और उसके अन्य साथियों ने मिलकर हाथरस के एक चांदी व्यापारी के साथ लूट की वारदात की। हाथरस निवासी चांदी व्यापारी अपने काम से ट्रेन के द्वारा मथुरा धौली प्याऊ स्टेशन पर आया था,
व्यापारी के स्टेशन से उतरते ही वर्दी धारी सिपाही एवं साथ में मौजूद अन्य लोगों ने चांदी व्यापारी से चांदी एवं नगदी लूट ली, और कार से फरार हो गए।
चांदी व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना का जैसे ही पुलिस को पता लगा तो पुलिस ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया, इस दौरान थाना कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने लूट करने वाले पीएसी के सिपाही सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से लूट की गई 2 किलो 452 ग्राम चांदी और 60 हजार रुपए की नगदी बरामद की, साथ ही दो तमंचा भी बरामद किए।
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तीनों अभियुक्तों को कार्रवाई कर जेल भेज दिया।

Category: Crime


Latest News