संत सुदामा दास जी महाराज के शताब्दी महोत्सव में पहुंचे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत

Published on January 10, 2026 | Views: 270

संत सुदामा दास जी महाराज के शताब्दी महोत्सव में पहुंचे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत

प्रसिद्ध गौ संत सेवी महंत श्री सुदामा दास महाराज जी के वृन्दावन आगमन को 100वर्ष पूर्ण होने पर शताब्दी महोत्सव का आयोजन किया गया महोत्सव के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन भागवत ने सहभागिता की। यह कार्यक्रम कुंभ मेला बैठक के अंतर्गत संत-समागम के रूप में आयोजित किया गया, जिसमें देशभर से आए संत-महात्माओं ने भाग लिया।

इस अवसर पर संतों को संबोधित करते हुए मोहन भागवत ने कहा कि समाज को एकजुट होकर रहना होगा और हिंदुत्व को सशक्त बनाना समय की आवश्यकता है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हिंदू समाज जातियों में बंटने के लिए नहीं है, बल्कि एकता और समरसता ही उसकी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने संतों से सामाजिक समन्वय और राष्ट्रहित में मार्गदर्शन देने का आह्वान किया।

शताब्दी महोत्सव में वृंदावन के अनेक प्रमुख संतों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में संत सुतीक्ष्ण दास महाराज, ज्ञानानंद महाराज, राजेंद्र दास जी महाराज, साध्वी ऋतंभरा सहित वृंदावन नगर के अन्य प्रमुख संत उपस्थित रहे। सभी संतों ने धर्म, संस्कृति और समाज को जोड़ने वाले विचारों पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए।

Category: Dharm


Latest News