बजरी माफिया द्वारा ट्रैक्टर से कुच ले वन कर्मी की जयपुर के अस्पताल में मौत, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

Published on January 11, 2026 | Views: 164

बजरी माफिया द्वारा ट्रैक्टर से कुच ले वन कर्मी की जयपुर के अस्पताल में मौत, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

राजस्थान का पूर्वी सिंह द्वार कहां जाने वाला धौलपुर अब चंबल बजरी माफियाओं के आतंक से दहल उठा है पुलिस एवं प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं अनेक लोग इनकी चपेट में आने सेअ समय ही कालका ग्रास बन चुके हैं चंबल नदी से अवैध बजरी का दोहन अब जिले के लिए गंभीर और निरंतर बनी रहने वाली समस्या है
हालांकि पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा पुलिस अधिकारियों की मिली भगत की गुप्त जानकारी मिलने के बाद कोतवाली थाना अधिकारी सहित राज्य के पांच थाना अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने सरकार को चंबल नदी में अवैध खनन और उत्खनन को रोकने के लिए विशेष समिति बनाने का उद्देश्य लुफ्तहोते गढ़ियाल और गंगा डॉल्फिन के आवास की सुरक्षा करनाहै
आश्चर्यजनक पहलू तो यह है पुलिस डाल-डाल और बजरी माफिया पात पात अबैध बजरी का व्यापार जैसे-जैसे परवान चढ़ा वैसे वैसे ही ट्रैक्टर एवं ट्रॉलीयोकी संख्या बढ़ती गई बजरी माफियाओं की मजबूत नेटवर्क एवं अवैध बजरी में मोटी मुनाफा के कारण अब बजरी माफिया किसी भी दुर्घटना से नहीं डरते यही कारण है कि जिले की वाहन दुर्घटना में चंबल बजरी से भरी अथवा खाली ट्रॉलियों का महत्वपूर्ण स्थान है
हालांकि पुलिस द्वारा समय-समय पर अवैध बजरी स्टॉक को नष्ट किया गया है इसी तरह की कार्यवाही 27 जून 2025 को प्रशासन द्वारा पुलिस वन विभाग खनन विभाग एवं बिजली विभाग की संयुक्त टीम ने धौलपुर के निकट मोरोली गांव में की थी जिसमें 37 जेसीबी एवं 50 वाहनों में पुलिस की टीम ने 5000 ट्रॉली चंबल बजरी को नष्ट किया था दो प्रदेशो की सीमाएं धौलपुर से लगी होने के कारण बजरी माफिया इसका लाभ उठाते हैं जैसे-जैसे पुलिस द्वारा अवैध बजरी रोकने के लिए कढ़ाई की जाती है वैसे ही बजरी माफिया गुप्त रास्तों से जान हथेली पर रखकर बजरी की
कीमत डेढ़ से दोगुनी तक बढ़ा देते हैं आश्चर्यजनक पहलू तो यह है की प्रतिबंध प्रतिबंध के बावजूद कई सरकारी इमारतों में चंबल बजरी का उपयोग किया जा रहा है
8 जनवरी की रात को भूतपूर्व सैनिक एवं हाल ही में वन विभाग में नौकरी कर रहे वनरक्षक जितेंद्र सिंह शेखावत ने बजरी माफिया को रोकने का प्रयास किया तो माफिया ने उस पर ट्रैक्टर ट्राली चढ़ा दी और भागने में सफल रहे जितेंद्र ने जयपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया बनकर्मी की मौत से सिस्टम में हड़कंप मच गया तथा सर मथुरा पुलिस ने आरोपी बजरी माफिया रामसेवक उर्फ चालू पुत्र रामजीलाल गुर्जर निवासी चिल्लीपुरा को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस की माने तो बाजरी के कारोबार में लिप्त माफीयाओ पर नजर रखी जा रही है तथा वे पुलिस के रडार पर हैं एक बात साफ है कि बिना मिली भगत के बजरी का आवागमन नहीं हो सकता प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस वन विभाग के मुख्य विभाग की ओर से जनवरी से नवंबर 2025 तक 220 मामले दर्ज किए गए तथा 280 लोगों को गिरफ्तार किया गया 194 ट्रैक्टर ट्रॉली 25 ट्रक साथ डंपर एवं 8 जेसीबी को जप्त किया गया है
कागजी कार्रवाई सेहट कर ‌ ‌‌ ‌‌ आम जनता एवं प्रशासन के सामूहिक प्रयासों से इस समस्या का समाधान हो सकेगा सरकार को चाहिए की धौलपुर के युवाओं एवं बेरोजगारों को रोजगार के अवसर महैया कराऐ ताकि युवाओं को सही दिशा की ओर अग्रसर किया जा सके

Category: Rajasthan


Latest News