ट्रक और वैगन-आर कार में हुई जोरदार भिड़ंत, कार सवार एक युवक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत

Published on January 11, 2026 | Views: 310

ट्रक और वैगन-आर कार में हुई जोरदार भिड़ंत, कार सवार एक युवक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत

ट्रक और वैगन-आर कार में हुई जोरदार भिड़ंत, कार सवार एक युवक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से हुआ घायल, रीको स्थित पाइप फैक्ट्री से खाना खाने निकले थे दोनों युवक, मुरैना निवासी राहुल गोयल 25 वर्ष और सुमित गर्ग 23 वर्ष के रूप में हुई दोनों की पहचान, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक सुमित को कराया जिला अस्पताल में भर्ती, जिसे गंभीर हालत होने पर हायर सेंटर किया रेफर, मृतक युवक राहुल के शव को पुलिस ने रखवाया मनियां अस्पताल की मोर्चरी में दोनों युवक रिश्ते के भाई हैं, मामा फूफी का है रिश्ता, मनियां थाना क्षेत्र स्थित राना पेट्रोल पंप के सामने देर शाम की है घटना।

Category: Rajasthan


Latest News