Published on October 9, 2025 | Views: 97
भगवान परशुराम चैरिटेबिल ट्रस्ट की ट्रस्ट बोर्ड की मीटिंग ट्रस्ट कार्यालय पर आयोजित हुई। ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री पी सी बोहरा ने मीटिंग की अध्यक्षता की। मीटिंग के प्रारम्भ में भगवान परशुराम जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीपक प्रज्वलित कर मीटिंग की शुरुआत हुई।
नवीन ट्रस्टी सम्मलित
मीटिंग के दौरान श्री सतीश दीक्षित पत्रकार, राजेश शर्मा पूर्व सरपंच मंहदपुरा, मुकेश शर्मा हनुमानपुरा व महेश चंद शर्मा (से.नि.RAC) ने ट्रस्ट कोष में 1,11,000/- रुपए की राशि जमा कर ट्रस्ट परिवार में सम्मलित हुए। ट्रस्ट परिवार की ओर से उनका स्वागत किया गया।
आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत
ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष पं. किशन चंद शर्मा के निर्देश पर सतीश शर्मा मैनेजर ने ट्रस्ट के अब तक के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। सभी ट्रस्टियों से उनके द्वारा उनका नामिनी/उत्तरजीवी के नाम सहित ट्रस्टी आवेदन कार्यालय में जमा कराने व रिकार्ड संधारण करने का प्रस्ताव लिया गया।
दानदाताओं की पट्टिका पर नाम अंकन
दानदाताओं की पट्टिका पर नाम अंकन हेतु ट्रस्ट के दानदाताओं की सूची 31 अक्टूबर तक तैयार करने व ग्रुप पर प्रकाशित करने का प्रस्ताव लिया गया। इस कार्य हेतु अध्यक्ष पी सी बौहरा ने 5 सदस्यों की समिति बनाई।
ग्रुप को ओपन करने की मांग
कुछ ट्रस्टियों ने ग्रुप को ओपन करने की बात कही, जिस पर श्री बौहरा जी ने कहा कि ग्रुप 2020 से ही लॉक है और यह निर्णय लिया गया था कि ग्रुप का उपयोग केवल आधिकारिक सूचनाओं के प्रसारण के लिए किया जाएगा।
आवश्यक कदम उठाने पर चर्चा
आवश्यकताओं के अनुरूप क्या-क्या आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए, इस पर चर्चा की गई और सुझाव लिए गए। मीटिंग में ट्रस्ट के संरक्षक समिति से कई सदस्य उपस्थित थे और उन्होंने अपने विचार व सुझाव प्रस्तुत किए।
मीटिंग का समापन
मीटिंग का संचालन सतीश शर्मा मैनेजर ने किया और ट्रस्ट के अध्यक्ष पी सी बौहरा जी के द्वारा अध्यक्षीय उद्बोधन व धन्यवाद व्यक्त करने के साथ मीटिंग का समापन हुआ।
मीटिंग में ट्रस्ट के संरक्षक समिति से दुर्गादत्त शास्त्री, बंगालीबाबू पाठक, डाँ. रमेश चंद तिवारी, विशंभर दयाल शर्मा, नत्थीलाल शर्मा (Advocate) वैध कन्हैयालाल शर्मा, शशिकांत शर्मा पूर्व लेखाधिकारी, रामगोविंद शर्मा, रमाशंकर उपाध्याय Advocate, राधेश्याम शर्मा(बिजली विभाग), पं.किशन चंद शर्मा, उपाध्यक्ष श्री वासुदेव प्रसाद शर्मा, संचालन समिति अध्यक्ष नरेश दीक्षित, हरीनिवास शर्मा, प्रशांत हुंडावाल, राजेश शर्मा वरेह, महेश शर्मा पूर्व सरपंच पिपरौआ, महेश शर्मा वरेह, अनुराग मुदगल सरपंच, श्रीनिवास शर्मा पूर्व लेखाधिकारी, डाँ. भूदेव श्रोत्रिय (पू.अति. निदेशक आयुर्वेद), सुभाष भारद्वाज, संजय दीक्षित, श्रीनिवास शर्मा (परोआ), श्यामसुंदर शर्मा A. En., राजेश शर्मा पूर्व सरपंच मंहदपुरा, मुकेश शर्मा हनुमानपुरा, सतीश दीक्षित पत्रकार,लवकुश शर्मा, रामकुमार दुबे , राजेश तिवारी, राजेन्द्रनाथ शर्मा, अनिल भारद्वाज, श्रीभगवान शर्मा, डाँ सुशील शर्मा , डाँ. संजय शर्मा,बबलू शर्मा टहरी, बृजेश मुखरैया, रामनाथ अरेला, राजेश पाराशर, प्रताप सिंह शर्मा,सुरेंद्र शर्मा ढबैरा , शिवकुमार मुदगल A En. आदि ने अपने अपने विचार रखे व सुझाव प्रस्तुत किए।
Category: Rajasthan