बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा पश्चिमी उत्तरप्रदेश से हिंदू लगातार पलायन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम पलायन रोकने के लिए टास्कफोर्स बनाएंगे। उन्होंने कहा कि पश्चिमी यूपी में दर्जनभर जगहें ऐसी हैं, जहां से हिंदू लगातार पलायन कर रहे हैं। समाचार24 से खास बातचीत में योगी आदित्य ने पश्चिमी यूपी से हिंदुओं के पलायन को कश्मीर में हिंदुओं के पलायन से जोड़ा। Q.कैराना की रिपोर्ट में कहा गया कि लोग अपनी मर्जी से घर छोड़कर जा गए ? A.कोई अपनी मर्जी से अपना घर छोड़कर नहीं जाता है। यूपी में प्रशासन का जातीयकरण और क्रिमिनल्स का राजनीतिकरण हो गया है। सब सपा सरकार के संरक्षण में हो रहा है। पश्चिमी यूपी में हिंदू ही नहीं, पशुधन भी सुरक्षित नहीं है। Q. कैंपेन के दौरान लगातार आपके बयानों में तीखापन नजर आ रहा है ? A. बात चुनाव की नहीं है। पश्चिमी यूपी में जाकर देखिए आपको सच्चाई पता चल जाएगी। एक दर्जन जगहों से लगातार पलायन हो रहा है, ये बीमारी की तरह फैल रहा है। बीजेपी की सरकार बनी तो पलायन रोकने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स बनाएंगे। अधिकारियों को जवाबदेह बनाया जाएगा। बालिकाएं भी सुरक्षित नहीं है। मां-बाप उ्नहें स्कूलों से निकाल रहे हैं। उनकी सुरक्षा के लिए स्पेशल स्क्वॉड बनाएंगे। Q.अगर सपा और बीएसपी की सरकार यूपी में आती है तो ? A. सपा या बसपा की सरकार आती है तो यूपी के हालात 1990 में जैसे कश्मीर जैसे हो जाएंगे। उस वक्त कश्मीर से हिंदुओं को पलायन करना पड़ा था और सरकारें मौन थीं। कुछ ऐसा ही कैरान में भी हुआ था, जब हिंदुओं के पलायन पर सपा सरकार मौन थी। सपा ने उन्हीं अपराधियों को संरक्षण दिया, जो पलायन के लिए जिम्मेदार थे। और क्या बोले आदित्यनाथ 1# आतंक रोकने के लिए भारत को उठाने होंगे ट्रम्प जैसे कदम - बुलंदशहर में एक रैली के दौरान आदित्यनाथ ने कहा, "डोनाल्ड ट्रम्प की नई इमिग्रेशन नीति अच्छा कदम है। आतंकवाद पर एक्शन के लिए भारत को भी ऐसे कदम उठाने की जरूरत है। ट्रम्प की जीत ने पॉलिटिक्स को नई दिशा और नया प्रवाह दिया है।" 2# सपा-कांग्रेस-बीएसपी नहीं उठा सकते ऐसे कदम - आदित्यनाथ ने कहा, "2013 में व्लादिमीर पुतिन ने कहा था कि रूस उन्हें माइनॉरिटी के आधार पर कोई भी स्पेशल अधिकार नहीं दे सकता। जो भी रूस में रहेगा, वो वहां के कानूनों का पालन करेगा और जो ऐसा नहीं करेगा, वो ऐसे देशों में जा सकता है, जहां शरीयत को फॉलो किया जाता हो।" - आदित्यनाथ बोले, "क्या, कांग्रेस, एसपी, बीएसपी, आरएलडी ऐसा साहस दिखा सकते हैं? वो ऐसा नहीं कर सकते, क्योंकि उन्होंने मुस्लिमों को वोट बैंक में बदल दिया है।' 3# डर गए हैं मुलायम सिंह यादव - अपनी स्पीच में योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव के अलायंस पर भी बयान दिया। - आदित्यनाथ ने कहा, "मुलायम को डर है कि सपा और कांग्रेस का अलायंस पिछड़े वोटों को उनकी पार्टी से दूर कर देगा।"