केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने मायावती पर कमेंट करते हुए कहा- मायावती मेंटल केस हैं। प्रदेश की जनता ये जान चुकी है। 2019 के चुनाव में उन्हें 19 वोट भी नहीं मिलेंगे। साथ ही उन्होंने यूपी सीएम के सेलेक्शन में देरी को लेकर कहा कि, जिम्मेदारी बड़ी है, इसलिए देर लग रही है। रामदास अठावले ने समाचार24 से विशेष बातचीत की, पढ़ें केंद्रीय मंत्री ने सवालों के क्या दिए जवाब... Q. भाजपा ने 312 सीटें जीतीं, लेकिन आपकी एक भी सीट नहीं आईं? A. हम शुरू से कहते आए हैं कि भाजपा की सरकार बनाना ही मुख्य उद्देश्य है। हमारा काम भाजपा को मजबूत करना था। सीटें जीतकर लाना नहीं, हमने अपना काम किया। भाजपा की सरकार बन रही है, अच्छा लग रहा है। Q. मायावती का कहना है कि ये बहुमत धोखे से हासिल किया गया है, बीजेपी ने चीटिंग की है? A.मायावती इस वक्त डिप्रेशन में हैं। मेरी सलाह है थोड़ा आराम कर लें, वो थक गई हैं। उनकी राजनीति खत्म हो चुकी है। दलितों ने हमें वोट दिया है। अब आरोप लगाने की उनकी पुरानी आदत है। नोटबंदी पर अंतिम चरण तक आरोप लगाती रहीं तभी जनता समझ गई कि वे मेंटल केस हैं। Q. समाजवादी पार्टी भी कह रही है कि वो ईवीएम में हुए घोटाले को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएगी? A.चुनाव आयोग ने जब साफ साफ कहा कि इसमें कोई गड़बड़ी नहीं है। सुप्रीम कोर्ट भी आयोग से ही पूछेगा। आयोग वहां भी जवाब देगा। ये सब जनता की सिम्पैथी पाने से ज्यादा कुछ नहीं है। जिसे जनता ने नकार दिया उसके बारे में बात नहीं करना चाहता हूं। Q. आपकी पार्टी आरपीआई-ए को यूपी में किस तरह से देखते हैं? A.हमारी पार्टी आरपीआई-ए का संगठन यूपी में पूरी तरह से तैयार है। हमने कई जिलाध्यक्षों को भी हटाया है। अच्छे यूथ टीम को लेकर आ रहे हैं। 2019 के लोकसभा चुनावों की हम तैयारी कर रहे हैं। Q. बीजेपी के साथ गठबंधन में क्या यहां सरकार में भागीदारी होगी, जबकि आपके पास एक भी विधायक नहीं है? A.हम केंद्र में सरकार के साथ हैं, यूपी में भी हमारी पार्टी तेजी से काम कर रही है, भाजपा सरकार का पूरा सपोर्ट है हमें, दोनों मिलकर प्रदेश को सुरक्षित और विकास के रास्ते पर ले जाएंगे। हम साथ हैं, सरकार में कहीं जरूरत पड़ी तो बातचीत की जाएगी। Q. बीजेपी के यूपी सीएम पर इतना सस्पेंस क्यों हैं? A.कोई सस्पेंस नहीं हैं। भाजपा अपने तरीके से ही काम कर रही है। समय से पहले मीडिया सबकुछ जानना चाहती है। पार्लियामेंट्री बोर्ड बैठक हो चुकी है। शपथ ग्रहण होना है, इंतेजार कीजिए। जिम्मेदारी बड़ी हैं, अच्छे नेता भी बहुत हैं, इसलिए चुनने में समय लग रहा है। Q. क्या आपकी पार्टी से कोई मंत्री रहेगा? A.हमारी पार्टी भाजपा के साथ ही काम कर रही है। अगला फोकस 2019 लोकसभा पर है। मंत्री हमारी पार्टी का कौन होगा, किसे बनाया जाएगा, ये सब सीएम पर डिपेंड है। सीएम जिसे चाहेंगे उसे मंत्री मंडल में रखेंगे। साथ रहने पर उम्मीदें तो रहती ही हैं। हर किसी ने मेहनत की है। कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ता है किसी जिम्मेदार पद पर जानें से। Q. 2019 में भी भाजपा के लिए वोटकटवा के तौर पर काम करेंगे? A. भविष्य की बातें करना पसंद नहीं है। मेरा मकसद दलितों और पिछड़े लोगों को राजनीति में लाकर उनको सही प्लेटफॉर्म देना है। हम भाजपा के सहयोगी हैं, सीटों पर विचार करके चुनाव लड़ते हैं तो हम वोटकटवा कैसे हुए। तथाकथित दलितों की देवी जो उनका सौदा करती है उसे 2019 में सही आइना दिखाएंगे। मायावती को 2019 में 19 वोट भी नहीं मिलेंगे। ये तो शुरूआत है। Q. शपथ ग्रहण में आएंगे? A.हमारी मेहनत रंग लाई है। भाजपा की सरकार बन रही है। कुछ जरूरी काम हैं मुझे जिसके लिए हो सकता है कि न आ पाऊं।