गंगा शुद्धि करण अभियान की चर्चा के बीच मथुरा से लोकसभा सदस्य हेमामालिनी ने समाचार24 न्यूज़ से खास मुलाकात मे कहा कि यमुना को भी गंगा शुद्धि के कार्यक्रम में शामिल किया जाएं। हेमा ने समाचार24 न्यूज़ से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गंगा शुद्धि के लिए बनाएं गए विशेष मंत्रालय की प्रभारी उमा भारती को संकल्पित पाया तो महसूस किया कि उन्हें भी अपने क्षेत्र के मतदाताओं को दिए गए वायदे के अनुरूप यमुना शुद्धि की मांग उठानी चाहिए और सबसे बेहतर होगा कि यमुना को भी गंगा मिशन में शामिल करा लिया जाएं। उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर सूचित किया है कि जन-जन का उद्धार करने वाली यमुना नदी आज इस स्थिति में पहुंच गई है कि वह अपना उद्धार किए जाने की बाट जोह रही हैं। इसलिए सरकार की गंगा शुद्धि करण अभियान में यमुना को भी शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस संबंध में वह स्वयं प्रधानमंत्री से मिल चुकी हैं और उन्होंने आश्वासन दिया है कि वे यमुना ही नहीं, अन्य सभी नदियों को भी प्राथमिकता से प्रदूषणमुक्त कराने की योजना बना रहे हैं।