समाचार 24 न्यूज चैनल से खास बातचीत मे पूर्व आइपीएस व समाजसेवी किरन बेदी ने कहा कि इस लोकपाल के आने से भ्रस्टाचार काफी हद तक कम होगा। इस के साथ ही लोगो मे जागरूकता की भी जरूरत है। लोकपाल के आने से भ्रस्ट लोगो को जेल मे जाना पडेगा इसी लिये नेता अब डरने लगे है। केजरीवाल के शपथग्रहण समारोह मे जाने से किरन बेदी ने साफ मना केर दिया। साथ ही समाचार 24 न्यूज चैनल के माध्यम से केजरीवाल को बधाई भी दी। दिल्ली मे महिलाओ की सुरक्षा पर जोर देने की बात भी कही। उन्होने कहा कि निर्भया के बलिदान ने पूरे देश को जगा दिया आज उसी के कारण तेजपाल व आसाराम जैसे आरोपी कानून के शिकंजे मे है। साथ ही उन्हाने आने वाले लोकसभा चुनाव मे ईमानदार प्रत्याशी को मतदान करने की अपील भी की। तेजतर्रार व लोकप्रिय पत्रकारिता के लिये समाचार 24 न्यूज चैनल को शुक्रिया भी कहा।