लखनऊ: राष्ट्रीय स्वयं संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख डॉ. मनमोहन वैद्य ने संघ की नजर में भारत के हर नागरिक को हिन्दू बताते हुए कहा कि इसके शिक्षा वर्गों में मुसलमान भी आ रहे हैं। वैद्य ने संघ की शुक्रवार से यहां शुरू हो रही अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की तीन दिवसीय बैठक की पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन में पूछे गये सवाल के जवाब में कहा, ‘संघ की नजर में भारत में रहने वाले सभी हिन्दू हैं। संघ जाति और धर्म के आधार पर भेद नहीं करता।’ वैद्य के इस दावे पर कि देश में संघ से जुड़ने वालों की संख्या दिनों दिन बढ़ रही है और वर्ष 2012 में जहां संघ से जुड़ने के लिए प्रतिमाह एक हजार आवेदन आते थे वहीं अब प्रति माह औसतन सात हजार आवेदन मिल रहे हैं। उनसे पूछा गया कि इनमें अल्पसंख्यकों की संख्या कितनी है। जवाब में वैद्य ने कहा, ‘हमारी दृष्टि में कोई अल्पसंख्यक नहीं है। संघ जाति और धर्म के आधार पर भेद नहीं करता। संघ की नजर में भारत में रहने वाले सभी हिन्दू हैं।’ संघ से मुसलमानों के जुडाव के बारे में सीधा सवाल पूछे जाने पर वैद्य ने कहा, ‘..मुसलमान भी संघ के शिक्षा वर्गों में आ रहे हैं।’ संघ से जुडे मुसलमानों की संख्या पूछे जाने पर वैद्य ने कहा, ‘संघ में सभी बराबर हैं और उनका जाति-धर्म के आधार पर हिसाब नहीं रखा जाता।’ वैद्य ने इससे पूर्व बताया कि देश में संघ के कामकाज की जानकारी देने के लिए आयोजित होने वाले सात दिवसीय शिक्षा वर्गों में पिछले वर्ष 80 हजार लोगों ने भाग लिया और यह संख्या इस वर्ष बढ़कर 1.20 लाख पर पहुंच गयी है। यह पूछे जाने पर कि संघ से जुड़ने वालों की संख्या बढ़ने का क्या कारण हो सकता है, वैद्य ने कहा, ‘इसके पीछे युवकों में अपनी सांस्कृतिक पहचान के प्रति बढ़ती जागरूकता और गौरव की भावना मुख्य कारण है।’ संघ के तीन दिवसीय अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक के बारे में जानकारी देते हुए वैद्य ने बताया कि इसमें संघ के सभी 41 प्रान्तों के संघ चालक, सहसंघ चालक, प्रान्त प्रचारक स्तर तथा संघ से जुड़े 33 संगठनों के प्रमुखों को मिलाकर देश भर से 390 कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय बैठक के विभिन्न सत्रों में सभी संगठनों और प्रान्तों के कार्यकर्ता अपने क्षेत्रों में किये गये उल्लेखनीय कार्यों की जानकारियों का आदान प्रदान करेंगे और उसके आधार पर संघ के आगामी कार्यक्रमों की रचना की जायेगी।