भारतीय किसान यूनियन सुनील के सदस्यों ने किसानों की मांगो को लेकर तहसील परिसर मेँ धरना दिया साथ ही मांगो को लेकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

Published on September 23, 2025 | Views: 263

भारतीय किसान यूनियन सुनील के सदस्यों ने किसानों की मांगो को लेकर तहसील परिसर मेँ धरना दिया साथ ही मांगो को लेकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

मथुरा:- तहसील गोवर्धन परिसर मेँ आज भारतीय किसान यूनियन सुनील के पदाथकारीयों ने किसान सभा के बैनर तले किसानों की मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुये धरना दिया वहीं किसानों की मांग पर किसान सभा ने गोवर्धन उप जिलाधिकारी को तीन सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा और जल्द सभी मांगो को पूर्ण करने की माँग की, किसान सभा के राष्ट्रीय महासचिव लक्ष्मण चौधरी ने बताया की किसानों को फ़सल के लिये डी ए पी खाद नहीं मिल रही जिसके लिये किसान दर दर भटक रहा हैं साथ ही किसानों की जो फ़सल थी वह जल भराव से नस्ट हो गयी हैं उसका किसान को तत्काल मुआवजा दिलाया जाये. कोटा मोजा के किसानों की जमीन पर रेलवे विभाग द्वारा अधिग्रहण किया जा रहा हैं उसका भी उचित मुआवजा किसान को मिलना चाइये, अगर प्रसासन द्वारा उनकी ये मांगे न मानी गयीं तो किसान सभा बड़े पैमाने पर आंदोलन करने को बाध्य होगी जिसकी जिम्मेदार जिला प्रशासन होगी. आज के धरना स्थल पर किसान सभा जिलाध्यक्ष थान सिंह पहलवान मथुरा महानगर उपाध्यक्ष धर्मेंद्र पाठक प्रदेश सचिव उमेश चौधरी गुड्डू लोहिया राधेश्याम बड़े पहलवान विनोद बेरु लोकेन्द्र सुरेन्द्र चंद्रपाल चीकू चौधरी सेटू सेठ आदि मौजूद रहे।

Category: Latest news


Latest News